MUTANT / bhaskar /business_1016.txt
RajveeSheth's picture
Upload 7053 files
61cdd69 verified
raw
history blame
2.46 kB
फीचर्सBMW M4 कॉम्पिटीशन के फीचर्स की बात करें तो, इसमें BMW लेजरलाइट के साथ एडजस्टेबल हेडलाइट्स BMW M44 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में आती हैं। वहीं इसकी रूफ को कार्बन-फाइबर-रफ्ड प्लास्टिक (CFRP) से एरोडायनेमिकली कस्टमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर और दो जोड़ी एग्जॉस्ट टेलपाइप के साथ तैयार किया गया है। गाड़ी के अंदर 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आई ड्राइव कंट्रोलर के साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से आप कंट्रोल कर सकते हैं।
5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीडपावरट्रेन और इंजन- इंजन की बात करें तो, M4 कॉम्पिटिशन तीन-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-6 के साथ आता है, जो 503bhp की मैक्सिमम पॉवर और 650Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन में 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जिसे M xDrive सिस्टम के जरिए चारों पहियों तक भेजा जाता है। वहीं स्पीड की बात करें तो यह गाड़ी केवल 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।