Datasets:
शाओमी ने अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 13 भारत में रोलआउट कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इससे डिवाइस की प्रोसेल 60% तक ज्यादा तेज हो जाएगी। साथ ही, स्मार्टफोन पर लिखने और पढ़ने की स्पीड भी 60% तक बढ़ जाएगी। MIUI 13 में तीन प्रमुख एरिया पर काम किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस, मल्टीटास्किंग फीचर्स और रीडिफाइंड डिजाइन शामिल है। इसमें नया लेवल फाइल स्टोरेज सिस्टम दिया है। | |