MUTANT / pib /10086.txt
RajveeSheth's picture
Upload 8473 files
ae233c3 verified
raw
history blame
9.01 kB
संघ लोकसेवा आायोग द्वारा जुलाई ,2018 में आयोजित इंजीनियरिंग सेवा की लिखित परीक्षा  तथा सितंबर-अक्‍टूबर में व्‍यक्‍तित्‍व परीक्षण हेतु आयोजित साक्षात्‍कार के परिणाम के आधार पर संबधित मंत्रालयों/विभागों/सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍यताक्रम में अनुशंसित किए गए उम्‍मीदवारों की सूची निम्‍नानुसार है: विभिन्‍न विषयों के अंतर्गत  नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:विषयनियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या  कुलसामान्‍य अन्‍य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातिसीविल इंजीनियरी161(05 पीएच-1 और 01 पीएच-3 उम्‍मीदवारों सहित)83492207मेकेनिकल इंजीनियरी136( 04 पीएचए-1और 01पीचए-3 उम्‍मीदवारों सहित )98211304इेलेक्ट्रिकल इंजीनियरी 108(02PH-1और शून्‍य पीचए-3 उम्‍मीदसवारों सहित)61261308इेलेक्‍ट्रानिक्‍स और दूरसंचार इंजीनियरी  & 106( 05 पीचए -1 और शून्‍यपीएच-3 उम्‍मीदवारों सहित)58261309कुल511(16पीएच-1और   02पीएच‑3 उम्‍मीदवारों सहित)3001226128मौजूदा नियमों और रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार ही नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्‍न सेवाओं/पदों में उम्‍मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और दिए गए विकल्‍पों के अनुसार किया जाएगा। समूह क/ख सेवाओं/पदों के लिए सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां,जो भरी जानी है कि संख्‍या निम्‍नानुसार है: विषय रिक्तियांकुलसामान्‍य अन्‍य  पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति अनुसचित जनजातिसविल इंजीनियरी187 {शा.वि. उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 06 रिक्तियों सहित (05 पीएच-1 और 01 पीएच-3)}109492207मेकेनिकल इंजीनियरी155 {शा.वि. उम्‍मीदवारों के लिए आरिक्षत 05 रिक्तियों सहित (04 पीएच-1 और 01 पीएच-3)}117211304इेलक्ट्रिकल इंजीनियरी122 {शा.वि. उम्‍मीदवारों के लिए आरिक्षत 04 रिक्तियों सहित(02पीएच-1 और 02 पीएच-3)}75261308इलेक्ट्रानिक्‍स और दूरसंचार इंजीनियरी119 {शा.वि. उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित  05 रिक्तियों सहित (05 पीएच और शून्‍य पीएच-3) }71261309कुल 583 {पीएच उम्‍मीदवारों के लिए आरिक्षत 20 रिक्तियों  सहित(16पीएच-1 और 04 पीएच-3)} including 20 vacancies reserved for PH candidates (16 PH-1 & 04 PH-3)}37212261285.1 निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 50 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है: सीविल इंजीनियरी कुल (11Nos.)08019820805360080911808105390811536081209608171211004515100714911029751103912मेकेनिकल इंजीनियरी कुल (21 Nos.)010357404102060410477081852608193830819904082398908276800828093082887808319870832854083466508364360837987101119410129721013417101395911082601505061इलेक्ट्रिकल इंजीनियरी कुल (09 Nos.)051552208401280841141084164108420480842564084572308486501113643इलेक्‍ट्रानिक्‍स और दूरसंचार इंजीनियरी कुल (09 Nos.)0309941031228706116380850463085617708597141027862103343910350825.2 उन उम्‍मीदवारों की नियुक्ति के प्रस्‍ताव को जिनके परिणाम को अनंतिम माना गया है तब तक जारी नहीं किया जाएगा जबतक आयोग ऐसे उम्‍मीदवारों से प्राप्‍त मूल दस्‍तावेजों का सत्‍यापान नहीं कर लेता और उनकी उम्‍मीदवारी को अनंतिम स्थिति से मुक्‍त नहीं कर देता है। इन उम्‍मीदवारों की अनंतिम स्थिति इनके  परिणाम घोषति होने की तारीख से तीन महिने की अवधि‍ 11/02/2019 तक वैध रहेगी । ऐसे उम्‍मीदवार अपने मूल दस्‍तावेज केवल आयोग के समक्ष पेश करेंगे। यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार निर्धारित अवधि के भीतर ऐसा करने से असफल रहा तो उसकी उम्‍मीदवारी निरस्‍त कर दी जाएगी और इस बारे में आगे किसी तरह का कोई पत्राचार नहीं किया जाएग। इंजीनि‍यरिंग सेवा परीक्षा नियमावली 2018 के नियम 13 (चार) और (पांच) के अनुसार आयोग द्वारा प्रत्‍येक विषय के उम्‍मीदवारों की  समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की जाती है: विषयरिजर्व सूची में रखे गए उम्‍मीदवारों की संख्‍यासामान्‍यओबीसीएससीएसटीकुलसीविल इंजीनियरी2623--0352मेकेनिकल इंजीनियरी1919----38इलेक्ट्रिकल इंजीनियरी1212----24इलेक्‍ट्रानिक्‍स और दूरसंचार इंजीनियरी131201--26कुल70660103140संघ लोकसेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक सुविधा काउंटर है। उम्‍मीदवार इस काउंटर से परीक्षा/भर्ती संबधित कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। काउंटर सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सभी कार्यदिवस खुला रहता है।कांउटर का फोन नंबर 011-23385271 तथा 011-23381125 है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबस साइटwww.upsc.gov.in.पर उपब्‍ध है। सफल उम्‍मीदवारों के नाम की सूची के लिए यहां क्लिक करें।   ***आर.के.मीणा/अर्चना/एमएस-11142