MUTANT / aap /192.txt
RajveeSheth's picture
Upload 29 files
93a43c1 verified
भाजपा में भीषण आंतरिक कलह, आपसी झगड़े के कारण मनोज तिवारी का नाम लिया वापस – संजय सिंह नई दिल्ली, 25 नवंबर 2019 आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के अंदर भीषण आंतरिक कलह है। इसी कारण दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को दो घंटे में ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार से हटा दिया गया। उन्हें भाजपा के दिल्ली सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद भाजपा के अंदर जंग शुरू हो गई। इसी का नतीजा है कि मनोज तिवारी को दो घंटे में ही हटाना पड़ा। उन्हे आठ घंटे कि शिफ्ट भी पूरा करने का अवसर नहीं मिला। इस घटना के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल को वाँक ओवर दे दिया है। भाजपा के पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो अरविंद केजरीवाल का मुकाबला कर सके। संजय सिंह पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात कर रहे थें। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि रविवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री व दिल्ली के सह प्रभारी श्री हरदीप पुरी जी ने श्री मनोज तिवारी जी को भाजपा की ओर से दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था। आम आदमी पार्टी को इस बात की बहुत खुशी हुई कि कम से कम इस बार तो भाजपा ने चुनाव से पहले, अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा जनता के सम्मुख रखा। अब जनता को भी अपना निर्णय लेने में आसानी होगी। इस बाबत हमने मनोज तिवारी जी को मीडिया के माध्यम से बधाई भी दी।उन्होंने कहा कि बेहद ही दुख की बात है कि मात्र 2 घंटे में भाजपा के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी अपने बयान से पीछे हट गए। इससे दो बातें साफ तौर पर स्पष्ट हो जाती है, पहला तो यह कि जैसा की हम पहले से कहते आ रहे हैं, कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर आंतरिक झगड़े बहुत ज्यादा है। भाजपा में सुबह कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा होता है, दोपहर को कोई ओर होता, रात को कोई ऒर होता है। दूसरा यह की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के चेहरे के सामने भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कौन है उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, कौन है जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के सामने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी प्रस्तुत करेगा, जनता को पता चलना चाहिए कि भाजपा किसे अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर रही है।संजय सिंह ने कहा कि कल जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने मात्र 2 घंटे में मनोज तिवारी जी का नाम मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी से वापस ले लिया उससे यह साबित होता है कि दिल्ली में भाजपा हार मान चुकी है। भाजपा इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी चेहरा नहीं है।मीडिया के माध्यम से संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का चुनाव लड़ना भाजपा के लिए औपचारिकता मात्र है। हम जानते हैं कि चुनाव के अंत तक भी भाजपा यह तय नहीं कर पाएगी कि उनकी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। मुख्यमंत्री पद के लिए आपसी खींचतान में ही भाजपा का समय व्यतीत हो जाएगा। संजय सिंह ने यह भी ऐलान किया कि 2015 में जिस प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी जीती थी 2020 में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी उसे दोहराएगी। इस बार पार्टी सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।Manoj Tiwari’s name withdrawn due to massive internal rift within BJP: Sanjay SinghNew Delhi, 25 November 2019The Aam Aadmi Party on Monday slammed the BJP for withdrawing the name of Mr Manoj Tiwari as its Chief Ministerial face of Delhi for the upcoming Vidhan Sabha elections. The issue surfaced after Union Minister Mr Hardeep Singh Puri on Sunday announced that Mr Tiwari will be the Chief Minister face of the BJP in the upcoming Delhi elections but within two hours Mr Puri withdrew his statement.Addressing the press at the party headquarters, AAP’s Delhi Election In-charge and Rajya Sabha MP, Mr Sanjay Singh said “There is a massive internal rift going on with the Delhi BJP and that’s why they