MUTANT / aap /925.txt
RajveeSheth's picture
Upload 29 files
93a43c1 verified
दिल्ली में 10 हज़ार ऑटो के नए परमिट जारी किए जाएंगे, सरकार की तरफ़ से लोन की सुविधा भीदिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने की आम आदमी ऑटो संगठन के पदाधिकारियों से मुलाक़ातPWD दिल्ली में बनाएगा नए ऑटो स्टैंड, बुरारी में ऑटो ड्राइवर्स की सुविधा के लिए नई सेवाओं की होगी शुरुआतआम आदमी ऑटो संगठन के पदाधिकारियों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री सत्येंद्र जैन से मुलाक़ात की और ऑटो ड्राइवर्स के कई मुद्दों पर चर्चा की। दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री सत्येंद्र जैन ने यह आश्वासन दिया है जल्द ही दिल्ली सरकार 10 हज़ार नए ऑटो के परमिट जारी करने जा रही है। इसमें ख़ास बात यह होगी कि दिल्ली सरकार की तरफ़ से ही ऑटो ड्राइवर्स को लोन की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वो उन्हें ऑटो लोन लेने और नया ऑटो ख़रीदने में कोई दिक्कत ना हो।इसके साथ ही यह परिवहन मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि बुरारी स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में ऑटो ड्राइवर्स के लिए एक अलग से हेल्प डेस्क बनाई जाएगी जहां ड्राइवर्स की हर समस्या का समाधान मिलेगा। परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी या अफ़सर अगर किसी भी ड्राइवर के साथ बुरा बर्ताव करने का दोषी पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही मंत्री जी ने यह भी भरोसा दिया है कि दिल्ली में नए ऑटो स्टैंड बनाने के निर्देश PWD विभाग को दे दिए गए हैं जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।दिल्ली के परिवहन मंत्री से मिलने गए आम आदमी ऑटो संगठन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में श्री इंद्रजीत सचदेवा, बिजेंद्र सिंह, जावेद ख़ान, संतोष पांडे और मोहम्मद हज़रत शामिल रहे।