|
अब काग्रेस पार्टी बताएगी, कांग्रेस पार्टी समझाएगी, ताली केसे बजेगी। अब आप सुनिए, देखिए, हमने ये निर्णय ले लिया 3 कि 2019 में जैसे ही W331 पार्टी चुनाव जीतेगी और ये होने वाला 3, मैं आपको बता रहा हुं, 2019 में W331 पार्टी W सरकार बननी 3| यहाँ हमारी सब W सब लोकसभा सीट आ रही हैँ। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी W331 पार्टी मिनिमम इंकम गारंटी लागू कर देगी। मिनिमम इंकम गारंटी का मतलब 33 व्यक्ति W साढे तीन रुपए देने का नहीं 3, गारंटी करके 33 गरीब व्यक्वि के बैंक अकाउंट में सीधा, डायरेक्ट W331 पार्टी पैसा डालेगी । कोई फर्क नहीं होगा, अगर तो हिंदुस्तानी 3 और अगर तो गरीब 3, किसी भी प्रदेश का हो, चाहे तो असम का हो, अरुणाचल का हो, यूपी का हो, बिहार का हो, किसी भी धर्म का हो, किसी भी जाति का हो, कोई फर्क नहीं पड़ता 3, अगर तो हिन्दुस्तानी 3, अगर तो इस झंडे का 3, उसको उसके बैंक अकाउंट में सीधा पैसा मिलेगा।
|
|
आखिरी बात मैं आपसे कहना चाहता हूं। एनआरस्री में Eh भी हिन्दुस्तानी हैं, उसको प्रोटेक्शन मिलेगा, साफ बात है। आप जानते हैं कि Eh भी हिंदुस्तानी है, तो एनआरस्री लिस्ट से बाहर नहीं होगा और आप जानते है कि सबसे बडा आक्रमण, जिसके कारण पूरा नोर्थ ईंस्टजल रहा हैं, सिटीजन अमेडमेटे बिल, जिसको कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में रोका, आप इसको भूलिए मता जब हमारी जरुरत थी, हम आपके साथ खडे हुए और ये Eh एंटी नोर्थ ईस्ट बिल हैं, Eh आपके कल्चर के खिलाया, आपकी भाषाओं के खिलाफ, आपके इतिहास के खिलाया है, इसके खिलाया कांग्रेस पार्टी खडी है।
|