वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में आम बजट पर जवाब दिया। उन्होंने यूपीए शासन के दौरान हुए बड़े घोटालों की चर्चा करते हुए देश के लिए राहुकाल बताया। निर्मला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'हमारा अमृतकाल आपका राहुकाल है'। उन्होंने कहा कि राहुकाल तब था, जब एक मौजूदा प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे और उन्होंने जो विधेयक पारित किया था वह मीडिया के सामने फाड़ दिया गया था। उन्होंने राहुल के नाम को तोड़ कर "राहु काल" बताया है।