शाओमी ने भारत में अपनी 'वैलेनटाइन और मी सेल' शुरू कर दी है। सेल पहले से ही Mi.com पर लाइव है। यह सेल 15 फरवरी तक चलेगी। सेल के दौरान कई रेडमी और mi स्मार्टफोन 5 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर मिलेंगे। सेल के दौरान रेडमी 9i स्पोर्ट, रेडमी 9A स्पोर्ट और रेडमी नोट 10S प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट छूट के साथ खरीदा जा सकेगा।