अमिताभ बच्चन ने अपने पैतृक घर को याद करते हुए कहा कि उनके इलाहाबाद वाले घर पर कभी ताला नहीं लगा था। बिग बी ने यह बात अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कही है। दरअसल अमिताभ बच्चन के फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताले नहीं होते'। अमिताभ बच्चन ने इस बात का मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।