नई दिल्ली/मुंबई जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 10वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है। असम की बिनीता जैन ने यह उपलब्धि हासिल की है। दो अक्टूबर को प्रसारित होने जा रहे सप्तकोटि एपिसोड के प्रोमो में यह बात सामने आई है। ।दो अक्‍टूबर को प्रसारित होगा शोकेबीसी के इस सीजन की शुरुआत चार सितंबर को हुई थी। अब तक इसमें किसी प्रतिभागी ने एक करोड़ रुपये की राशि नहीं जीती है। हाल में जारी हुए एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि असम की बिनीता जैन सफलतापूर्वक एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे रही हैं। हालांकि प्रोमो में इस बात को रहस्य रखा गया है कि उन्होंने सात करोड़ रुपये के आखिरी प्रश्न का उत्तर दिया या नहीं।