टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए। इससे भारतीय टीम की टेंशन तो बढ़ी ही है। चेन्नई सुपर किंग्स भी कम परेशान नहीं है। 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में दीपक को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। तीसरे टी-20 मैच में चाहर ने सिर्फ 11 गेंद फेकीं और वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहरश्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो IPL की शुरुआत 27 मार्च से होने वाली है। जिस तरह की चोट उन्हें लगी है। उसे ठीक होने में 6 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी काफी परेशानी होने वाली है। चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। पिछले कई सीजन से वो चेन्नई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में धोनी की टीम किसी भी हाल में अपने खिलाड़ी को खोना नहीं चाहेगी।