क्यों है इतनी महंगीसाल 2018 में लॉन्च की गई इस लग्जरी SUV की कीमत 6.75 करोड़ रुपए है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है जिसमें V12 इंजन मिलता है। इसमें 564 bhp का पावर जेनरेट होता है।