पंच की लॉन्चिंग से टाटा SUV की बिक्री को मजबूती मिलीनेक्सन और टाटा की हाल ही लॉन्च हुई पंच ने कंपनी की SUV बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स बढ़ाने में मदद की है। वहीं पिछले महीने किआ सेल्टोस 11,483 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान पाने में कामयाब रही है। इसके मुकाबले जनवरी 2021 में सेल्टोस की 9,869 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो इस बार 16.3% ज्यादा है।