महाराष्ट्र से रक्सौल बॉर्डर तक बेरोकटोक पहुंचापूछताछ में दलजीत ने बताया है कि देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने के फिराक में थे। महाराष्ट्र से रक्सौल बॉर्डर तक आसानी से पहुंच गया था। नेपाल में एंट्री करने से महज 200 मीटर पहले ही इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। सूत्रों की मानें तो EOW की टीम पटना पहुंच चुकी है। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।