९७७1९ "47104, :- ”Onenesfi ALL INDIA CONGRESS COMMITTEE 24, AKBAR ROAD, NEW DELHI COMMUNICATION DEPARTMENT Kheti Bachao Yatra 05 October, 2020 Shri Rahul Gandhi, Captain Amarinder Singh, Shri Harish Rawat, Shri Sunil Jakhar addressed farmers & public in Bhawanigarh, Sangrur today श्री राहुल गांधी ने किसानों, खेत मजदूरों, आवितियों और अन्य जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा -अमरिदर सिंह जी, रावत जी, सुनील जाखड जी, स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के हमारे सब सीनियर नेतागण, प्यारे कार्यकर्ता, भाईयों और बहना, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत- बहुत स्वागत, नमस्कब्जारा 6 साल से दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और 6 साल से ये सरकार गरीबों पर, मजदूरों पर, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रहीं है। इनकी आप सब पाँलिप्तीज़ देखिए, एक भी पाँलिसी इनकी गरीब जनता को फायदा पहुचने की नहीं है, किसान को मदद करने को नहीं है, मजदूर का हाथ पकडने की नहीं है। सब को सब पाँलिप्तीज़, इनके तीन-चार चुने हुए मित्र है, उनके लिए बनाई जाती है। अंग्रेजों से हम लडे थे, किसलिए लडे थे? उन्होंने हमारा भोजन कंट्रोल कर दिया था। जिसका भोजन कंट्रोल हो जाता हैं, उसकी आजादी गायब हो जाती है, खत्म हो जाती है। ये तीन कानून हिंदुस्तान की आजादी छीनने के कानून हैं। ये कानून सिर्फ किसान के खिलाफ नहीं है, मजदूर के खिलाफ नहीं है, छोटे दुकानदार के खिलाफ नहीं हैं ये कानून हिंदुस्तान के खिलाफ है और इसलिए कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटने वाली और नरेन्द्र मोदी जी, आपको समझना पडेगा, हिंदुस्तान के किसान की शक्ति, मजदूर की शांति, आपको हम समझाने जा रहे हैं। आप ये मत सोचिए, कोरोना का समय है, किसान घर बैठ जाएगा, मजदूर घर बैठ जाएगा, नहीं! किसान, मजदूर, सब के सब सडक पर आएगे, आपकी सरकार से लडेंगे और इन कानूनों को रद्द करके दिखाएंगे।