Dataset Viewer
Auto-converted to Parquet
audio
audioduration (s)
0.86
11.2
transcription
stringlengths
2
117
असल तो यह कि तीनों लड़के काफी होशियार हैं
आयीक्यों न दफ्तर में आग लगा दूँ
ढोल बजाकर खोली भ्रष्टाचार की पोल!
फिर झटसे उठ बैठा
तुम खूब लगा लो नारा
सबने उस वीर को सैल्यूट किया था
दे सकता हूँ और मैं यही करूँगा दादाजी बोले
एक आदमी की हँसी छूट गई
शादीशुदा जोड़ों ने खुलेआम शेयर कीं पहली रात की वो बातें
मैं आलसी हूँ।
इस जीवन की पुण्यतम घड़ी की स्
लाल छत वाला वह टॉम का घर है।
सचिन ने कहा, 'संन्यास का फैसला खुद करुंगा'
ऐसी चीजों की तलाश करनी है जो हमें मानवीय बनाएं
क्योंकि ईमान का सबसे बड़ा शत्रु अवसर है
पढ़ें: बकरीद पर क्यों दी जाती है जानवरों की कुर्बानी
ब्लैक लिस्ट किया तो फिर करूंगा हंगामा: रवींद्र गायकवाड़
'साइकिल' पर चढ़ने को बेताब मुलायम-अखिलेश, गेंद अब चुनाव आयोग के पाले में
की शुरुआत की
कृपया पाँच मिनट इंतेज़ार करें।
कोई आपस में गालीगलौज करते और कोई रोते थे
पूछाहमारा वकील कौन है
चमकती धूप से भरा था
बस फिर क्या था बैल कलेजा तोड़ कर चला
पौराणिक फिल्म में काम करेंगी आलिया, रणबीर के साथ करेंगी रोमांस
विवेकानंद स्मारक यंत्रनौका अड्डे से
हमें उनके बारे में बताइये।
मैं वापस आऊंगा- पिता से यह कहकर गया था धौलपुर का लाल, हुआ शहीद
वक़्त का गिरबान पकड़ के
उनमें से दो ने चाय की माँग की
क्या? मुझे सुनाई नहीं दिया तुमने क्या कहा।
नारियल चावल और दूध जैसी स़फेद चीज़ों से
मैरी चाय बना रही है।
विदेश पढ़ने जाने पर वो ज़ात से बाहर कर दिए जाएंगे
अल्लाह की मर्ज़ी का मंज़र पायेगा
उसे कर ही डालना चाहिए
काबुल: आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत, तालिबान ने कहा- हमने किया धमाका
वह कभी मां नहीं बन सकती थी
राहत की रिहाई के लिए पाक ने तेज किये प्रयास
अच्छा होता बुधगुप्त
फैशन डिजाइनर की डिमांड थी
जनसंख्या बढ़ रही है।
बल्कि एक प्रकार का लाल
हम इसके कटने से पहले इसकी तस्वीर बनाना चाहेंगे
भोपाल: बाढ़ में बह गए शादी के अरमान
अगले दिन मैं जल्दी उठा और रसोई में गया
प्रकाश स्तंभ से
आपको तो अंग्रेज़ी बिलकुल भी समझ नहीं आती।
फिर सूचना दी
पीएम पद पर तेजस्वी का बड़ा बयान- ज्यादा सीटें जीते तो हम करेंगे दावेदारी
जमीन खोद कर दाने चुगता और
नमस्ते बड़े मियाँ उसने नक्की सुर में पुकारा
नहीं, मुझे नहीं लगता कि ग़लती मेरी है।
इंद्राणी ने माना- शीना की हत्या हुई पर मकसद का खुलासा नहीं
मम्मी बुला रही है
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं: राम नाईक
भानुकुँवरि ने क्रोध से कॉँपते हुए
राज्यों पर लोकपाल कानून थोपना गलतः जदयू
समुद्र गरजने लगा
सबको पता है कि तुम झूठ बोल रहे हो।
मोहसिन की छोटी बहन ने दौड़कर भिश्ती उसके
उस खबर ने गाँव में दहशत फैला दी।
अब मुंशी जी इस तरह चुपचाप दुबके हुए खा रहे थे
तुम्हें अंग्रेज़ी बिलकुल भी समझ नहीं आती।
पेड़ हमें छाया देते हैं
सिद्धेश्वरी ने खाने की थाली सामने लाकर रख दी और
बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी में वापसी
लोकसभा तक पहुंची दिल्ली में बस में हुए गैंगरेप की गूंज
ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में लेंगी हिस्सा
सस्ती सियासत कर रहें हैं नीतीश: पृथ्वीराज चव्हाण
अब मुंशी जी इस तरह चुपचाप दुबके हुए खा रहे थे
ऐसे साजन की मुझको जरूरत नहीं
मैं पसीनापसीना हो गया
मेरे हिसाब से तो बादल तभी गरजते हैं
जो किशोरावस्था में एक बाग़ी था
उसके मुँह का आकार बदल गया था
ये जो देस है तेरा
वह नाला कूद गया
'अग्निपथ' ने पहले ही दिन की रिकॉर्ड कमाई
ऊपर खड़े सभी मेढक चिल्लाने लगे
मुझे बसंत पसंद है
लेकर पूरे देश में हिंसक आंदोलन शुरू हो गए
अजीब है इस शख्स का जुनून, करता है वर्ल्ड वॉर के सैनिकों का इंटरव्यू
तब मिठाई और खिलौने की दुकान
मैंने आँखें फाड़ कर उन्हें देखा क्या आप पेन्सिल और कागज़ खाएँगे
तुम घर में नाश्ता खाते हो क्या?
उसका सवाल करने का मन नहीं कर रहा था और
उसने सीढ़ी छोड़ दी और गुस्से से मेरी तरफ़ देखा
पेड़ की बोर्ड के साथ फ़ोटो भी छपी थी
सिविल सेवा परीक्षा में नाकाम होने पर महिला ने की खुदकुशी
बैठी हुई अदालत की कारवाई देखा करती थी
लंदन ओलंपिकः तीरंदाज तालुकदार बाहर
पर मोरू नहीं उठा
पास ही बैठकर पंखा करने लगी
फिर अपनी लाश बिछा दी
भक्तजन किसी अलौकिक शक्ति से
तेरे पीछे पीछे रास्ते ये चल के
धोबी तेनालीराम से बोला मुझे पता नहीं था कि इसका इतना आसान इलाज है
हिरण का बच्चा बोला
दिल्ली के रेस्तरां मालिक ने की पत्नी की हत्या
End of preview. Expand in Data Studio
README.md exists but content is empty.
Downloads last month
45